In the national capital Delhi, cases of infection with the corona virus are increasing rapidly. While the new cases of Corona are seen to be declining in the country, the number of new cases of Corona coming up every day in Delhi is increasing .. Meanwhile, now Home Minister Amit Shah called an emergency meeting at 5 pm today. is. Delhi Health Minister Satyendar Jain and Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal will be present in this meeting. According to sources, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is also expected to attend the meeting.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में जहां कोरोना के नए केस में गिरावट देखी जा रही है, वहीं दिल्ली में कोरोना के हर दिन सामने आ रहे नए मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है..इस बीच अब गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम 5 बजे आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी शामिल होने की उम्मीद है.
#Coronavirus #AmitShah #ArvindKejriwal