अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के जरिए इतिहास रचा जा रहा है. राम मंदिर का निर्माण इस साल शुरू हुआ है और इसी कारण इस बार का दीपोत्सव भी खास बनाने की कोशिश की गई है. दीपोत्सव में पांच लाख इक्यावन हजार दीप जलाए गए हैं और इसके अलावा लेजर लाइटिंग भी देखते ही बन रही है.
#AyodhyaDeepotsava2020