हिंदू महासभा ने बाल दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया

Patrika 2020-11-15

Views 8

हिंदू महासभा ने बाल दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया
#hindu mahasabha #Bal divas #Sahadat divas
मेरठ। हिंदू महासभा ने 14 नवंबर को एक कार्यक्रम आयोजित कर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि दसवें सिख गुरू गोविंद सिंह के नाबालिग पुत्रों (छोटे साहबजादों) के शहादत दिवस को जवाहरलाल नेहरू की जयंती के स्थान पर ‘बाल दिवस’ घोषित किया जाए। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि देश के विभाजन के बाद से जवाहर लाल नेहरू ने देश की अखंडता और एकता को नुकसान पहुंचाया। हिंदू महासभा हमेशा से ही बाल दिवस यानी 14 नवंबर का विरोध करती रही है। हम भारत सरकार से यह आहवान करते हैं कि भारत के भीतर अगर बाल दिवस मनाना है तो छोटे साहबजादों के नाम पर मनाना चाहिए।हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि ‘छोटे साहबजादे’ जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने 1704 में धर्म की रक्षा करते हुए पंजाब के सरहिंद में शहादत दी थी। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘हिंदू महासभा से उनकी शहादत वाले दिन ‘बाल दिवस’ मनाकर इन बहादुर बच्चों के बलिदान को याद करना देशभर के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS