एनजीटी के आदेश को लोगों ने रखा ताक पर...
#NGT ke aadesh #ko logo ne #Rakha tak par
आतिशबाजी में एनजीटीके आदेश हवा हो गए। पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद भी खूब जमकर पटाखे जलाए गए। हालात यह थी कि रात 12 बजे के बाद भी आतिशबाजी के धमाके महानगर में सुनाई देते रहे। बता दे कि मेरठ सहित 13 जिलों में वायु प्रदूषण की खराब स्थिति को देखते हुए एनजीटी के आदेश पर योगी सरकार ने पटाखे छुटाने पर प्रतिबंध लगाया था। सख्त निर्देश जारी किए गए थे लेकिन इसके बावजूद लोग नहीं माने। शनिवार रात को जमकर आतिशबाजी की गई। मेरठ सहित नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद आदि शहरों में भी आदेश की धज्जियां उड़ाईं। मेरठ सहित एनसीआर में आने वाले शहरों का आतिशबाजी के बाद अब काफी बुरा हाल हो चुका है। मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद में औसत 24 घंटे की वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। मेरठ में एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स इस समय 460 तक पहुंच गया है। जो कि खराब स्थिति को बया कर रहा है।