लखीमपुर खीरी। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की भक्तो ने पूजा की। चारों तरफ महालक्ष्मी के स्वागत के लिए दीप जलाए भी जलाए गए। भक्तो ने घर के आंगन में और मुख्य दरवाजे पर रंगोली भी बनाई। ग्रहों के विशेष संयोग से इस बार दिवाली बेहद खास रही ।दिवाली पर शनि स्वाति योग से सर्वार्थ सिद्धि योग रहा है.चारों तरफ महालक्ष्मी के स्वागत के लिए दीप जलाए गए।लोगो ने घर के आंगन में और मुख्य दरवाजे पर रंगोली भी बनाई। मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए गए। दीपावली में शुभ मुहूर्त पर लोगो ने घरों और दुकानों में पूजा की।