बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में क्रेंद्रीय एजेंसियों की जांच अभी भी जारी है. दूसरी तरफ सुशांत के फैन्स और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए केंपैन लीड कर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने कई पोस्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. अब दिवाली के मौके पर भी श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट किया है और फैन्स से खास अनुरोध किया है.
Shweta Singh Kirti has urged people to celebrate Diwali as her late brother, actor Sushant Singh Rajput, would by sharing love and by kindling hope in the hearts of many.
This Diwali.... Sushant Wali. Let's share love and kindle hope in hearts of many. This Diwali let's celebrate in SSR'S Way.
#Diwali2020 #ShwetaSinghKirti #SushantSinghRajput