On the day of Diwali, Lakshmi Pujan is sure to ring the conch and bell in all the rooms. Also put a clove in the lamp and light it on Deepawali. After this, perform aarti of Hanumanji with the same lamp. Then go to a Hanuman temple and keep that lamp. It is believed that the native and his family members get rid of the trouble. Happiness and prosperity are attained.
दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद सभी कमरों में शंख और घंटी जरूर बजाएं। इसके अलावा दीपावली पर दीपक में लौंग डालकर जलाएं। इसके बाद उसी दीपक से हनुमानजी की आरती करें। फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर उस दीपक को रख आएं। मान्यता है कि ऐसा करने जातक और उसके परिवारीजनों पर आने वाले कष्ट टल जाते हैं। सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
#Diwali2020 #LaxmiPujan