दीपावली के दिन धन की देवी लक्ष्मी व कुबेर की पूजा की जाती है। देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह सबसे उत्तम दिन माना जाता है। दिवाली के दिन ज्योतिष के अनुसार बताए गए कई टोटके भी किए जाते हैं। जोकी बहुत ही कारगार साबित होते हैं। उन्हीं कई उपायों में से एक तिजोरी का उपाय आपको बता रहे हैं, पंडित रमाकांत मिश्रा जी के अनुसार दिवाली को शुभ दिन तिजोरी में किए गए उपायों से घर में धन की कमी नहीं होती साथ ही घर से दिरद्रता दूर होती है। तिजोरी सामान्यतः हर घर या दुकान में होती है। तिजोरी में हम अपनी सभी कीमती वस्तुएं और धन-पैसा रखते हैं। पंडित जी बताते हैं की तिजोरी को कभी खाली नहीं रखना चाहिए इससे धन की कमी रहती है। आइए जानते हैं धन की आवक बढ़ाने के लिए क्या उपाय करना आपको मालामाल बना सकता है।
Lakshmi and Kubera, the goddess of wealth, are worshiped on Deepawali. It is considered to be the best day to please Goddess Lakshmi. Many tricks mentioned according to astrology are also done on Diwali. Jokies prove to be very effective. According to Pandit Ramakant Mishra ji, one of the many measures of the chest is telling you, the measures taken in the chest on the auspicious day of Diwali do not cause any shortage of money in the house as well as remove impunity from home. The vault is usually in every house or shop. In the vault we keep all our valuables and money. Pandit ji says that the vault should never be kept empty because of this there is shortage of funds. Let us know what measures can be taken to increase the inward money.
#Diwali2020 #Tijoriupay #Vastutips