Mumbai Indians’ Suryakumar Yadav has impressed everyone with his consistent performances in IPL throughout the past three seasons. Despite big names in the MI’s dugout, Suryakumar was the backbone of MI’s batting order in their title-winning campaign in UAE. The 30-year-old slammed 480 runs in 16 innings at a staggering average of 40 in IPL 2020. Several former cricketers and critics heaped huge praises on Suryakumar for his stellar show during the cash-rich league. Another addition in the list is Harbhajan Singh, who called MI batsman the Indian AB de Villiers.
हरभजन सिंह हमेशा से सूर्यकुमार यादव के लिए आवाज उठाते रहे हैं. हरभजन सिंह का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिये. मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी हो रही है. सूर्यकुमार यादव की तारीफ में भज्जी ने एक बार फिर कसीदे पढ़े हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा, 'इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सूर्यकुमार यादव ने खुद को बेहद शानदार तरीके से एक गेम चेंजर से प्राइमरी मैच विनर के तौर पर ट्रांसफॉर्म किया है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की काफी जिम्मेदारी ली है. और वो 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं करते हैं.
#IPL2020 #HarbhajanSingh #SuryakumarYadav