14 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी. ऐसे तो दिवाली पर पूरे घर में दीप जलाए जाते हैं लेकिन दिवाली पर कुछ जगहों पर दीप जरूर जलाई जानी चाहिए. दिवाली पर इस साल 17 साल बाद सर्वार्थ सिद्धि योग पड़ रहा है. इससे पहले 2003 में ऐसा शुभ संयोग बना था. आज हम आपको बताएगे कि घर में कहां-कहां दीया जलाना शुभ होता है और घर में बरकत आती है.
#Diwali2020 #DiwaliKeLiyeDiyaKaiseSajaye