मंदसौर। सुवासरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीवार के खिलाफ कार्य करने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियो की तथ्यात्मक शिकायत मिलने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन को कांग्रेस की प्रार्थमिक सदस्यता से 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी श्री चंद्रप्रभाष शेखर ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री संदीप वर्मा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कर्मवीरसिंह भाटी एवं श्री चेतन चैधरी को 6 साल के लिये निष्कासित करते हुये कांग्रेसजनो को कडे अनुशासन में रहकर कांग्रेस को मजबूत करने का संदेश दिया है। यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।