संपूर्णानगर। वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवक का पुलिस ने चालान कर दिया। कुछ देर बाद जब वही दरोगा और पुलिस कर्मी वहां से बगैर हेलमेट जाने लगे तो कुछ दूरी पर खड़े युवक ने उनकी वीडियो बना ली। आरोप है कि यह देख दरोगा और पुलिस कर्मी ने युवक की पिटाई कर मोबाइल छीन लिया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मामले का एसपी ने संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है।