The pollution situation in the country's capital Delhi remains serious. People are upset with the smog. Meanwhile, a verbal war broke out between Goa Chief Minister Pramod Sawant and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on the issue of pollution. Sawant asked Kejriwal to focus on tackling pollution in the national capital and not worry about Goa.
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुआ है. लोग स्मॉग से परेशान है. इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच बुधवार को प्रदूषण के मुद्दे को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई। सावंत ने केजरीवाल से कहा कि वो राष्ट्रीय राजधानी के प्रदूषण से निपटने पर ध्यान लगाएं और गोवा के बारे में चिंता ना करें।
#ArvindKejriwal #DelhiPollution #GoaCM #