प्रशासन ने 3 करोड़ की अवैध संपत्ति की जब्त

Patrika 2020-11-12

Views 3

प्रशासन ने 3 करोड़ की अवैध संपत्ति की जब्त
#Police prasasan ne #3crore ki sampati #Ki jabt
जिला प्रशासन ने हरैया थाना क्षेत्र के धन्नीडीह गांव में रहने वाले अभियुक्त की 3 करोड़ की संपत्ति को अपने कब्जे में लिया है। भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ सदर प्रेम कुमार थापा और तहसीलदार सदर ने मुनादी के जरिए ग्रामीणों को महेश कुमार तिवारी के संपत्ति पर प्रशासन द्वारा कब्जा किए जाने की सूचना दी। गैंगस्टर महेश कुमार तिवारी एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपराधिक कृत्यो के जरिए इसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी। इसकी गिरोह के पांच अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर महेश कुमार तिवारी की 95 बीघा जमीन पर प्रशासन ने लाल झंडे लगाकर अपना कब्जा जमा लिया है। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के आदेश पर महेश कुमार तिवारी की बिशनपुर बढ़ई पुरवा गांव में दो, पिपरिया कला में छह, हसनापुर में एक तथा मोतीपुर कला में दो अचल संपत्ति कुर्क की है। गैंगेस्टर महेश कुमार तिवारी अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों पर फर्जी मुकदमे लिखवाता था और उन से अवैध धन की वसूली करने के साथ ही जमीनों को भी अपने नाम करवा लेता था। अभी तक पुलिस की जांच में गैंगस्टर महेश कुमार तिवारी की 95 बीघा जमीन ऐसे निकल कर आई है जो आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई थी। एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि महेश कुमार तिवारी की अभी और भी अवैध संपत्ति मिलने की संभावना है। जिला प्रशासन विभिन्न अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान से अब तक 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जप्त कर चुका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS