The world’s largest vaccine manufacturer Serum Institute of India (SII), which is working in collaboration with Indian Council of Medical Research (ICMR) to find a vaccine for Covid-19, on Wednesday announced that it has completed the enrolment of phase 3 clinical trials for its candidate Covishield. Watch video,
कोरोना वायरस के कहर के बीच सबकी निगाहें वैक्सीन पर टिकी हैं. इस बीच अच्छी खबर आई है. खबर ये है कि भारत में ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का ट्रायल कर रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल की बड़ी चुनौती को पार कर लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और आईसीएमआर ने ऐलान किया है कि भारत में कोविशील्ड के लिए क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण का एनरोलमेंट संपन्न हो गया है. देखें वीडियो
#CoronaVaccineIndia #Covishield #SII