In the national capital Delhi, the corona infection is becoming uncontrollable. At the same time, shocking figures have come out in Delhi in the sero survey. According to the survey, every fourth person in Delhi has become corona infected. Citing this survey, the Delhi High Court has slammed the Arvind Kejriwal government.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. वहीं, सीरो सर्वे में दिल्ली में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे के मुताबिक दिल्ली में हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुका है. इस सर्वे का हवाला देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई है.
#DelhiCoronavirus #ArvindKejriwalGovt #DelhiHighCourt