3.11.2020 को फरियादी के गले से सोने की एक चेन अज्ञात बदमाश केद्वारा लूट ली गई, जिसकी सुचना पर अपराध क्रमांक 1169/20 धारा 392 भादवि का अपराध कायम किया गया था| तथा अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 3.11.2020 को आकाश पेट्रोल पंप आगर रोड के सामने से खिलचीपुर निवासी फरियादी को सोने का पेंडल तथा मोबाईल के अधिक रूपये देने का लालच देकर अज्ञात तीन बदमाशो ने गुमराह कर उसे एक थैली में नोट की साईज के कागज काटकर उनकी गड्डी बनाकर एक लाख रुपये होने का झांसा देकर फरियादी से एक सोने का पेंडल तथा एक मोबाईल फोन ले लिया था| इसी प्रकार अज्ञात तीन बदमाशो दवारा दिनांक 6.11.2020 को एक अन्य फरियादी को भी गुमराह कर उसे भी इसी प्रकार थैली में डेढ़ लाख रूपये का झांसा देकर फरियादी से एक सोने की चेन ले ली थी। दोनो प्रकरणो में फरियादियो के द्वारा थाना चिमनगंजमंडी पर रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 1177/20, 1178/20 धारा 420 भादवि के अपराध पंजीबद्ध किये गये थे| मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चिमनगंज थाना पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर घटना को अंजाम दिया|