बिजली विभाग को हर माह हो रहा लाखों रुपए का नुकसान
#Har mahine #Bijli Vibhag ko #lakho ka nukshan
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बिजली विभाग के के क्या कहने.वहीं एक तरफ उर्जा मंत्री व शक्ति भवन के वरिष्ठ अधिकारी भले ही उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने का बिगुल फूंक रहे हो. लेकिन यहां तो मीटर लगाने वाले कर्मचारी विभाग के लिए समस्या बने हुए हैं.आये दिन बिल को लेकर माथापच्ची होती है
वीओ- फर्रुखाबाद जिले में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के हजारों वक्ताओं के यहां कनेक्शन देकर मीटर लगाए गए हैं कुछ स्थानों पर खराब मीटरों को बदलकर नए मीटर लगाए गए मीटर लगाने वाले कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को को अधूरा विवरण दर्ज कर फीलिंग प्रमाण पत्र थमा दिए लेकिन उसके प्रपत्र मीटर विभाग में जमा नहीं किए इससे उपभोक्ताओं के बिल नहीं बन पा रहे हैं और विभाग को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगभग 2 वर्ष पूर्व सौभाग्य योजना के तहत उपभोक्ताओं को कनेक्शन बांटे गए थे