न्याय न मिलने पर युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में खाया जहर
#nahi mila nayay #Yuvak ne collectrate me khaya #jahar
न्याय न मिलने से क्षुब्ध होकर भाजपा के बूथ अध्यक्ष राहुल यादव ने कलैक्ट्रेट परिसर में सरेआम खाया जहर
हालत बिगड़ने पर पुलिस द्वारा इलाज के लिए कराया जिला अस्पताल में भर्ती
ग्राम प्रधान महेश अहिरवार और उनके साथी सुजान यादव नारायण यादव के उत्पीड़न से प्रताड़ित होकर सुनबाई न होने पर आत्महत्या के उद्देश्य से खाया जहर चिल्ला- चिल्लाकर ग्राम प्रधान और ठेकेदार पर लगाये उत्पीड़न के आरोप ग्राम प्रधान महेश यादव ने दो बार कराया एससी एसटी का मामला दर्ज
थाना जखोरा के ग्राम कारी पहाड़ी का मामला।