भांग की दुकानों से पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

Patrika 2020-11-11

Views 11

भांग की दुकानों से पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
#Police ke naam par 3Avaidh vasooli karne wala #Hua giraftar
चंदौली से है मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।जो पुलिस अधिकारियों के नाम पर भांग की दुकानों से अवैध वसूली की मांग किया करता था । पुलिस ने विजय पटेल नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । दरअसल दो दिन पूर्व पुलिस की वसूली से संबंधित एक ऑडियो और एक हाथ से लिखा हुआ पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । ऑडियो में पुलिस अधिकारी और क्राइम ब्रांच के नाम पर किसी व्यक्ति से अवैध वसूली की मांग की जा रही थी । साथ ही साथ वायरल लिस्ट में चंदौली जिले की तमाम भांग की दुकानों से वसूली का डाटा लिखा हुआ था । इस वायरल लिस्ट को सोशल एक्टिविस्ट और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था । इसके बाद मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल के बाद मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के डाँडी इलाके से मुखबिर की सूचना पर विजय कुमार पटेल नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया । जो पुलिस अधिकारियों और क्राइम ब्रांच के नाम पर भांग की दुकानों से अवैध पैसे की मांग कर रहा था । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है कि इस खेल में और कौन-कौन लोग शामिल हैं ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS