मेरठ सहित एनसीआर के 14 शहर खतरनाक जोन में

Patrika 2020-11-11

Views 5

मेरठ सहित एनसीआर के 14 शहर खतरनाक जोन में
#Meeruth shit #NCR ke kai sahar #Red zone me
मेरठ। मेरठ सहित एनसीआर के 14 शहर डार्क जोन में हैं। यहां पर वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। प्रदूषण विभाग के अनुसार अगर स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका तो आने वाले दिनों में यानी दीपावली पर प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक खतरनाक स्तर पर होगा। बता दे कि अनलाक होने के बाद से प्रदूषण का स्तर दिनोंदिन खतरनाक होता जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान जो एक्यूआई 0—10 के बीच था और मेरठ में लंदन जैसी हवा बह रही थी। अब वहीं उस हवा में प्रदूषण सबसे खतरनाक पर पहुंच चुका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS