Brian Lara speaks on RCB decision to release Marcus Stoinis from team | Oneindia Sports

Views 43

Brian Lara mentioned that he had a conversation with Delhi Capitals head coach Ricky Ponting on if he should open the batting and it worked out for them. “He got let off by RCB last year and see what he’s doing for DC this year,” Lara said on Star Sports after DC beat SRH to reach set-up their maiden IPL final clash against defending champions Mumbai Indians.

मार्कस स्टोइनिस के लिए आईपीएल 2020 का सीजन बहुत ही यादगार रहा है. लाजवाब प्रदर्शन किया है. बल्ले और गेंद से भी. इस खिलाड़ी के दमदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. और मार्कस स्टोइनिस के प्रदर्शन को देख सबसे ज्यादा आरसीबी की टीम पछता रही होगी. इसके पीछे की वजह भी हम आपको बताते हैं. दरअसल, पिछले साल मार्कस स्टोइनिस को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया था. पर उस सीजन आरसीबी में मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. साथ ही मार्कस स्टोइनिस ने भी टीम मैनेजमेंट को निराश किया. इस वजह से अगले ही सीजन मार्कस स्टोइनिस को टीम ने निकाल दिया.

#BrianLara #RCB #MarcusStoinis

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS