शाजापुर: खरंजा निर्माण कराने के दौरान हुए विवाद के बाद में पीड़ित को न्याय नहीं मिलने के कारण पीड़ित ने पिया कीटनाशक| यह जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश का मामला सलसलाई थाना क्षेत्र के गांव मथाना का है| जहां पर मदाना में वार्ड नंबर 20 में खरंजा निर्माण का कार्य चल रहा था जहां पर पड़ोसी से पीड़ित का विवाद हो गए थे| जिसके बाद हंड्रेड डायल को सूचना दी गई थी|