Bihar Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए राज्य की जनता अपने जनादेश दे चुकी है... और आज उसका मतगणना चालू है....... तीन बजे तक आये रुझानों की माने तो एनडीए (NDA) आगे चल रही हैं.... जबकि एनडीए में बीजेपी (BJP) सबसे बड़ा पार्टी बनकर निकली है.... तो वहीं महागठबंधन (RJD, Congress, left) के एनडीए से पीछे चल रहा है... जबकि लालू यादव (Lalu yadav) के बेटे और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं.. तो वहीं पुष्पम प्रिया चौधरी (Puspam Priya chaudhry) अपने दोनों सीटों से पीछे चल रही हैं...
#BiharElectionResults, #BiharResult, #BiharElectionLive