जैसे जैसे दिवाली नजदीक आती जा रही है, ओडिशा में हस्तनिर्मित रेनबो लाइट्स और मेटल शैडो लाइट्स की माँग बढ़ती जा रही है। अपने घरों को सजाने के लिए लोगों को यह फैंसी लाइट्स खूब पसंद आ रही है। मीडिया से बात करते हुए सजावटी लाइट विक्रेता सुजीत ने कहा कि, "रेनबो लाइट्स, एलईडी लाइट्स, स्ट्रिंग लाइट्स, मेटल शैडो लाइट्स, 'कंगन' लाइट्स, 'झूमर' लाइट्स की अच्छी माँग है। इन लाइटों की कीमत 50 रुपये से शुरू है और 450 रुपये तक है।"