IPL 2020 Final: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कुंडली में मंगल के घर में बुध के साथ सूर्य, लक्ष्मी नारायण राज योग का निर्माण करते हैं........ अनुकूल ग्रह शुक्र गृह में बैठा मंगल अनुकूल होता है.... गुरु और शुक्र गुरु घर में राहू के साथ फिर से लक्जरी दृष्टिकोण से अच्छा है...श्रेयस (Shreyas Iyer) कुंडली के अनुसार, उनके पास आठ घर में लक्ष्मी नारायण योग है.... जो कि मंगल का घर है.... लेकिन इसके पहले भाव में मंगल केतु कुसुम दोष का निर्माण करते हैं... शुक्र अपने ही घर में बैठा है, लेकिन राहु से प्रभावित होकर उसके कई रिश्ते हैं.. गुरु के घर में बैठे चंद्रमा धन संबंधी मामलों के लिए अच्छा है। अपने ही घर में 11 वें भाव में बैठा शनि उनके लिए भाग्यशाली ग्रह है।
#Ipl2020 #IplFinal #MIvsDC #RohitSharma #ShreyasIyer