पूरी दुनिया को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इसकी एक सुरक्षित और कारगर वैक्सीन का इंतजार है। दुनिया के कई देशों में वैक्सीन विकसित की जा रही है, लेकिन वैज्ञानिकों का लक्ष्य ये है कि वैक्सीन कारगर और सुरक्षित हो। इस कड़ी में अमेरिका में वैज्ञानिकों को कुछ ऐसी कामयाबी मिली है, जो एक प्रभावी वैक्सीन बनाने में मदद कर सकती है। दरअसल, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसे रासायनिक यौगिकों का पता लगाया है, जो कोरोना वायरस को मानवीय कोशिकाओं में प्रवेश करने और अपने जैसे और वायरस पैदा करने के लिए आवश्यक दो प्रोटीन को बाधित करने में सक्षम हैं। इस यौगिक की मदद से कोविड-19 का प्रभावी टीका बनाने में मदद मिल सकती है।