The results of the by-elections in the 28 assembly seats of Madhya Pradesh will be announced today. The counting of votes has been going on since 8 am, the BJP is looking to gain in the initial trend. The result of this by-election is very challenging for the reputation of BJP MP Jyotiraditya Scindia. Because of them, Kamal Nath's government fell in March and the result of this by-election will decide whether Shivraj Singh Chauhan will remain the Chief Minister or whether Kamal Nath will return.
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है,शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा के लिए इस उपचुनाव का परिणाम बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। क्योंकि, उन्हीं के चलते मार्च में कमलनाथ की सरकार गिरी और इस उपचुनाव के परिणाम से ही तय होगा कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री रहेंगे या फिर कमलनाथ की वापसी होगी।
#MPBy-ElectionResults2020 #ShivrajSinghChouhan #JyotiradityaScindia