एनएसयूआई नेता जहांजेब सिरवाल ने कहा कि मैं ये बात स्पष्ट कर दूं कि मुझे किसी भी देश के प्रधानमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है सिवाए अपने देश के पीएम से. मैंने जो बाइडेन का नाम लेकर कोट किया, लेकिन मैं सबसे ज्यादा विश्वास मैं अपने देश के प्रधानमंत्री और देश के संविधान पर है. कश्मीर हमेशा से मुख्यधारा में था वो भारत का अभिन्न अंग है रहा था और रहेगा.#370_पर_भड़काऊ_बयानबाजी #DeshKiBahas