National Conference President Farooq Abdullah has once again targeted the central government. Farooq Abdullah said on Monday that we are enemies of the BJP, not the country. They want to separate Hindu, Muslim, Sikh and Christian from each other. We believe in Mahatma Gandhi's India, where all are equal.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारुख अब्दुल्ला ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि हम देश के नहीं, बीजेपी के दुश्मन हैं. वे लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई को एक-दूसरे से अलग करना चाहते हैं. हम महात्मा गांधी के भारत में विश्वास करते हैं, जहां सब एक दूसरे के बराबर हैं.
#FarooqAbdullah #GupkarAlliance #oneindiahindi