शामली के कांधला आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। त्योहारों को लेकर बाजारों में भारी भीड़ है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के चलते शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। थानाध्यक्ष ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड सहित कई स्थानों से अतिक्रमण को हटवाया। आगामी त्योहारों को लेकर कस्बे के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रहीं है। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के चलते कस्बे में जाम की स्थिति बनी रहती है। कस्बे के लोगों ने कई दिन पूर्व थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह से मिलकर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की थी। सोमवार को थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पहुंचे, जहां पर उन्होंने दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण को हटवाया। उन्होंने दोबारा से अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।