IPL 2020: Final Match से पहले Rohit Sharma & Co. को Sachin Tendulkar का खास संदेश| Oneindia Sports

Views 72

While Defending champions Mumbai Indians are chasing their fifth trophy, Delhi Capitals will be determined to taste glory for the very first time when they face each other in the Indian Premier League final in Dubai. Ahead of the match, the franchise posted a short clip video on their official Twitter handle in which cricket legend Sachin Tendulkar had a message to the team members.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मैच 10 नवंबर को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में जहा मुंबई इंडियंस पांचवी बार खिताब जीतना चाहेगी तो वही दिल्ली कैपिटल्स खिताब जीत कर अपना खता खोलना चाहेगी। इस मैच से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की टीम को एक खास संदेश दिया है। मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किए गए वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि केवल टीम मैनेजमेंट ही लगातार काम नहीं कर रहा है, बल्कि टीम मालिक और फैंस भी लगातार मुंबई इंडियंस को सपोर्ट कर रहे हैं।

#IPL2020 #SachinTendulkar #MumbaiIndians

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS