चावल से भरा ट्रक पकड़ा गया, यह है पूरा मामला

Patrika 2020-11-10

Views 44

चावल से भरा ट्रक पकड़ा गया, यह है पूरा मामला
#Chaval se bhara #Truck pakda gya #yah hai Pura mamla
शामली शहर की नवीन मंडी में एसडीएम सदर की सूचना के आधार पर चावल पकड़ने पहुंची टीम को देखकर चावल से भरे ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया। पूर्ति विभाग की टीम ने मौके से पकड़े गए 25 कुंटल चावल को एक राशन डीलर को सुपुर्द कर दिए। साथ ही ट्रक को मंडी सचिव को सौंप दिया गया। शहर की नवीन मंडी में एक चावलों से भरा ट्रक पहुंचा। आसपास मौजूद लोगों ने राशन के चावल मानते हुए इसकी सूचना एसडीएम सदर संदीप कुमार को दे दी। संदीप कुमार के आदेश पर पूर्ति विभाग के निरीक्षक गौरव राजपूत व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (एआरओ) जगदीश सिंह मौके पर पहुंचे। एआरओ ने बताया कि नवीन मंडी में मौके पर पहुंचने पर एक चावलों से भरा ट्रक था। ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। एआरओ ने बताया कि ट्रक से करीब 25 कुंटल चावल बरामद किए गए। चावल राशन के नही लग रहे। फिलहाल चावलों को रेलपार के राशन डीलर सुभाष को सौंप दिया गया। ट्रक को मंडी सचिव को सुपुर्द किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS