शाजापुर: ग्राम पंचायत मदाना में पंचायत द्वारा कांक्रीट रोड बनवाया जा रहा था। वही प्रार्थी प्रेम बाई पति लक्ष्मण उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मदाना जो कि ग्राम पंचायत में पंच है। उनके पड़ोसी अमृतलाल द्वारा तीन फिट अतिक्रमण कर रखा है। मामला 8 नवंबर 2020 को सुबह 8:30 का है। जब वार्ड नं 20 के रहवासियों के कहने पर पंच प्रेमबाई पड़ोसी अमृतलाल को समझाने गई थी। महिला पंच ने बताया कि अमृतलाल द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार गाली-गलौज की और उल्टा अमृतलाल द्वारा मेरी रिपोर्ट सलसलाई थाने पर दर्ज कराने पहुंच गए। मेरे पति लक्ष्मण मौके पर नहीं थे फिर भी उनकी भी झूठी रिपोर्ट थाने पर करने पहुंचे गए। उसके बाद पुलिस मौका स्थल पर आए और मुझे समझा बुझा कर चली गई। उसके बाद मेरे पति घर आये तब मेरे पति द्वारा शाम 5 बजे डायल हंड्रेड पर फोन लगाया कि आप मौका देखें उसके बाद कार्यवाही करना। उसके बाद डायल हंड्रेड गाड़ी मौका स्थल पर आई मेरे पति को फोन किया। उसके बाद प्रार्थी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी द्वारा मुझसे 500 रुपये पेट्रोल के मांगे गए। मेने कहा यह तो प्रशासन की निशुल्क सेवा है।