देशभर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए NGT ने बड़ा आदेश दिया है. एनजीटी ने आज रात से 30 नवंबर की रात तक दिल्ली एनसीआर सहित देश के उन शहरों और कस्बों में पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. जहां पिछले साल नवंबर में हवा की गुणवत्ता खराब रही. वहीं NGT ने अपने आदेश में कहा कि उन शहरों/ कस्बों में जहां हवा की क्वालिटी मोडरेट है, वहां भी सिर्फ ग्रीन पटाखों की इजाज़त है#Delhipollution #Airpollution #NGT