मुख्तार अंसारी के बेटे के नाम 1 करोड़ 38 लाख 96 हजार की मालकियत को किया गया कुर्क

Patrika 2020-11-09

Views 4

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के खिलाफ जिला प्रशासन का लगातार डंडा जारी है। आज मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी व पत्नी अफसा अंसारी के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई है। तहसीलदार मुकेश सिंह व सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में 1 करोड़ 38 लाख 96 हजार की सम्पत्ति कुर्क की गई है। दरअसल जिले के सदर कोतवाली इलाके के रजदेपुर देहात में मुख्तार अंसारी की पत्नी व बेटे अब्बास अंसारी के नाम से अवैध धन से खरीदी गई संम्पत्ति के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा मुनादी बजाकर की गई है। इस भू खंड में बने वी बाजार और एल वन कोचिंग का संचालन हो रहा था। बता दें कि पिछले दिनों डीएम ने 6 नवंबर को मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के नाम से 12 भू खंडों के कुर्की का निर्देश दिया था। जिसमे से गाजीपुर के तीन भू खंड और मऊ जिले में 9 भू खंड है जो कुल 28 करोड़ 58 लाख की है संपत्ति है। आज ग़ाज़ीपुर के 3 भू खण्डों में ये दूसरा भू खंड है। जिसपर कार्रवाई की गई ही। मुख्तार अंसारी व उनके करीबियों के खिलाफ अबतक तकरीबन 150 करोड़ की सम्पत्ति के खिलाफ कुर्की व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा की जा चुकी है। साथ ही मुख्तार अंसारी गैंग व उनके करीबियों के खिलाफ करवाई करते हुए पुलिस ने 77 लाइसेंसी असलहे को निलंबित कर जब्त कर लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS