पाली/हरदोई। कस्बे के मोहल्ला बेनीगंज निवासी शख्स ने वार्ड सभासद पर पीएम आवास के नाम पर दो हजार रुपए सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया है। व्यक्ति द्वारा कहा गया है कि वार्ड सभासद ने उसे पीएम आवास दिलाने का प्रलोभन देकर बदले में दो हजार रुपए लिए हैं। पाली कस्बे के मोहल्ला बेनीगंज के सभासद दिलीप दीक्षित पर वार्ड निवासी रामऔतार पुत्र हरिनाम उर्फ हन्ना द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर दो हजार रुपये लेने का आरोप लगाया गया है। रामऔतार ने बताया कि सभासद दिलीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर उससे दो हजार रुपए लिए हैं। मामले में जब सभासद से बात की गई तो सभासद ने आरोप बेबुनियाद और राजनीतिक बताए हैं। साथ ही मोहल्ला आबिद नगर एवं काजी सराय की कई महिलाओं ने उपरोक्त मोहल्ला निवासी एक अन्य युवक पर पीएम आवास दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी करने का आरोप लगाया है महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनसे उपरोक्त युवक ने स्वयं को चेयरमैन का रिश्तेदार बता कर कहा कि वह उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएगा। रुपए लेकर युवक चंपत हो गया।