कहा, बिना कोल्ड चेन शुरू कर दिया वैक्सीनेशन
बिना कोल्ड चेन के अधूरा है एफएमडी अभियान
कई अन्य समस्याएं भी बताई
पशुपालन विभाग की ओर से प्रदेश में चलाए जा रहे एफएमडी टीकाकरण अभियान को लेकर नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने आपत्ति जताई है। उन्होंने पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया और पशु पालन विभाग को पत्र लिखकर तुरंत अभियान को रोके जाने की मांग की है। विश्नोई का कहना है कि विभाग ने आनन फानन में अभियान तो शुरू कर दिया लेकिन पशु चिकित्सालयों में कोल्ड चेन की व्यवस्था नहीं की गई जबकि बिना कोल्ड चेन पूरा अभियान की अधूरा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इस अभियान को तुरंत रोका जाए। विश्नोई ने अपने पत्र में अभियान से संबंधित कई अन्य समस्याओं का भी उल्लेख किया है और उन्हें दूर किए जाने की मांग की है।