सेहतमंद दीपावली के लिए बरतनी होगी ये सावधानियां

Patrika 2020-11-09

Views 0

सेहतमंद दीपावली के लिए बरतनी होगी ये सावधानियां
#Sehatmand #Deepwali #Baratni hogi #Yah savdhani
मेरठ। खुशियों,प्रकाश एवँ उल्लास का महत्वपूर्ण पर्व दीपावली इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते कुछ अलग तरह से कुछ सावधानियों के साथ मनाना पड़ेगा। सरकार ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये अनेक दिशा- निर्देश जारी किए हैं। दीवाली के पर्व की खुशियाँ बरकरार रहे दीपावली सेहतमंद रहे इसलिये आवश्यक है कि पूरी तरह सावधनियाँ अपनायें। होम्योपैथिक चिकित्सक डा अनिरूद्ध वर्मा के अनुसार पटाखों से निकलने वाले जहरीले धुएँ में अनेक खतरनाक रासायनिक तत्व होते हैं। जो पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं। इनसे निकलने वाले धुएँ में कैडमियम होता है जो फेफड़ों में ऑक्सीजन की मात्रा को कम करता है। इसके साथ इसमें सल्फर, कॉपर, बेरियम, लेड, अलमुनियम, कार्बन डाइऑक्साइड आदि फेफड़ों को नुकसान करते हैं और ऐसा पाया गया है कि कोरोना संक्रमण उन लोगों को ज्यादा हुआ है तथा उन्हें अधिक गंभीर हुआ जो श्वसन तंत्र के रोगों से प्रभावित थे और ऐसे रोगियों की मृत्यु भी अधिक हुई है। इसलिए पटाखों आदि से बचना चाहिए। पटाखों से निकलने वाला धुँआँ वातावरण में नमी के कारण बहुत ऊपर नहीं जा पाता है जिससे सांस लेने में परेशानी, खांसी, आदि की समस्या बढ़ सकती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS