US Presidential Election Result: अमेरिकी उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने वाली कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कई मिसालें कायम की हैं। हैरिस सेन फ्रांसिस्को की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी बनने वाली पहली महिला, पहली भारतीय मूल और पहली अफ्रीकी अमेरिकी हैं। ओबामा (Barac Obama) के कार्यकाल में वह ‘फीमेल ओबामा’ के नाम से मशहूर थीं।
#USPresident #JoeBiden #KamalaHarris