Indian batting maestro Sachin Tendulkar has revealed how he discovered his legendary 'upper-cut' shot that ‘disturbed a number of fast bowlers’ across the world. Tendulkar revealed in a YouTube video that he never practised an upper-cut in nets and never planned for it specifically. During a Q & A session when a fan asked, “#AskSachin did you practice upper-cut shot or just instinct when your playing”, the legendary batsman revealed the secret. Tendulkar said that he went by his instinct and nothing else. Recalling an incident from 2002 India’s tour of South Africa, Tendulkar narrated the story of how he thought of playing upper-cut.
टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले अपर कट का इजाद किया था. बाद में वीरेंद्र सहवाग ने इस शॉट पर महारत हासिल की थी. लेकिन, जन्मदाता सचिन तेंदुलकर ही हैं. और कई दफा हमलोगों ने क्रिकेट के भगवान को इस शॉट पर विकेटकीपर के पीछे छक्के और चौके लगाते देखा है. छक्का तभी होता था जब गेंद में खूब गति हो. पर बाउंसर की काट है ये अपर कट. उस टाइम बाउंसर गेंदबाजों का मुख्य हथियार हुआ करता था. हलांकि, अब भी है. पर टी20 क्रिकेट आने की वजह से बाउंसर कम और योर्कर का इस्तेमाल गेंदबाज ज्यादा करते हैं. खैर, इस अपर कट की कहानी खुद सचिन के जुबानी सुनने को मिली है. आखिर कब कहाँ और कैसे इजाद हुआ अपर कट. अपने यूट्यूब चैनल पर सचिन तेंदुलकर ने अपर कट की कहानी बताई है.
#SachinTendulkar #Sehwag #SouthAfrica