These days a large number of migratory Siberian birds are in place in Prayagraj, Siberian birds fly for thousands of kilometers to Prayagraj, the confluence of three rivers, Ganga, Yamuna and Saraswati, a holy pilgrimage site for Hindus. These Siberian birds remain the center of attraction for the pilgrims and tourists visiting the city during the winter season. During this time, tourists come to see them from far away.
प्रयागराज में इन दिनों बड़ी संख्या में प्रवासी साइबेरियन पक्षी का जमावड़ा लगा हुआ है,साइबेरियन पक्षी हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थ स्थल तीन नदियों के संगम स्थल गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम प्रयागराज के लिए हजारों किलोमीटर तक उड़कर आते हैं. सर्दियों के मौसम में शहर आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए ये साइबेरियन पक्षी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस दौरान पर्यटक दूर दूर से इन्हें देखने आते हैं.
#Prayagraj #SiberianBirds