Pakistani pace-bowling legend Wasim Akram has caught the eye of the fans with his opinions about the result of India’s widely anticipated four-match Test series away against Australia. India is slated to play three ODI’s, three T20I’s and four Test matches against Australia in a tour which begins on November 27. In an interview with ‘Cricket Baaz’ channel on YouTube, Akram called the Australian pace battery as the best in the world and thus they would have the slight edge over the visitors, India, in what would be a ‘close contest’ otherwise.
टीम इण्डिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवम्बर से शुरू हो रहा है. भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरिज खेलेगी. इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरिज भी खेलनी है. पिछली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर टेस्ट सीरिज अपने नाम की थी. और कोहली एशिया के पहले कप्तान बने थे. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरिज जीती. क्या ये कारनामा कोहली दोहरा सकते हैं? इस पर हर किसी की निगाहें हैं. पर क्रिकेट दिग्गजों ने अपनी राय देना शुरू कर दिया है. आगामी सीरिज को लेकर महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ी बात कही है.
#INDvsAUS #WasimAkram #TeamIndia