इस बात को लेकर चिंतित हैं किसान और कोल्ड स्टोर संचालक

Patrika 2020-11-08

Views 4

इस बात को लेकर चिंतित हैं किसान और कोल्ड स्टोर संचालक
#Is baat ko lekar #Kishan #tension me #Cold store sanchalak
इटावा । सब्जियों के राजा कहे जाने वाले आलू को कोल्ड स्टोरो से 31 अक्टूबर तक सभी शीतगृहों से बाहर करने का फरमान से इटावा के किसान और कोल्ड स्टोर संचालक हलकान है ।कोल्ड स्टोर संचालको और किसानो को समझ मे नही आ रहा है कि शासन के आदेशो का पालन आखिरकार कैसे करे। संचालको का तर्क है कि 30 नबंवर तक कोल्ड स्टोर मे आलू स्टोर करने के लिए पर्ची काट कर दी गई है ऐसे मे शासन के इस आदेश पर बुरा असर पड रहा है ।
इस फरमान का जमकर प्रचार-प्रसार भी किया गया इसके बावजूद अधिकांश शीतगृहों में आलू डंप है । इससे महंगाई पर अंकुश नहीं लग रहा है। हालात इसकदर बदहाल है कि लघु सीमांत किसानों को बीज के लिए कर्जा लेकर महंगा आलू खरीदना महंगा पड़ रहा है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS