There has been a big change in the power of America. In the US election, Joe Biden defeated Donald Trump to win the US presidential election. Since then, from political circles to film stars who have been congratulating Biden for victory, now the actress Priyanka Chopra has reacted to Joe Biden's victory in America. Priyanka Chopra has retweeted the tweet of female Vice President Kamla Harris.
अमेरिका की सत्ता में बड़ा परिवर्तन आया है। अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प को शिकस्त देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए जीत दर्ज की। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों से लेकर फिल्मी सितारें जो बाइडेन को जीत की बधाई दे रहे है तो वही अब अमेरिका में जो बाइडेन की जीत पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रिएक्शन दिया है। प्रियंका चोपड़ा महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के ट्वीट को रिट्वीट किया है ।
#JoeBiden #Priyankachopda #OneIndiaHindi