मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं के लिए पुलिस की यह अनोखी पहल
#Mission shakti #Mahila suraksha #Police #Anokhi pahal
खबर चंदौली से है महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत तरह-तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं और महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इसी कड़ी में जनपद में पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल की गई है । जिसके तहत स्कूली छात्राओं को ताइक्वांडो के बेसिक स्टेप्स की जानकारी दी जा रही है । ताकि किसी भी मुश्किल वक्त में यह छात्राएं अपनी रक्षा खुद कर सकें । इसके लिए जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सहयोग से चंदौली पुलिस जनपद के स्कूलों में छात्राओं को 1 सप्ताह की ट्रेनिंग दे रही है और 1 सप्ताह तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने वाली छात्राएं ताइक्वांडो के बेसिक गुर सीख रही हैं । ताकि मुश्किल वक्त में वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकें । चंदौली पुलिस की इस पहल पर छात्राएं काफी खुश हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त कर रही हैं ।