Chasing a modest 147 to win, Trailblazers were on course until Mandhana was out in the middle. Once she fell, Supernovas applied the chokehold through their spinners. Deepti Sharma and Harleen Deol swung the momentum in Trailblazer's favour with a 50-run partnership, but Radhaa Yadav bowled a brilliant 20th to successfully defend 10 and put the Supernovas into the final. They will take on the Trailblazers on Monday.
रोमांचक मुकाबले में सुपरनोवाज की टीम ने जीत दर्ज कर ली है. और इस जीत के साथ ही लगातार तीसरे सीजन सुपरनोवाज की टीम फाइनल में किसी अन्य टीम के साथ भिड़ेंगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली सुपरनोवाज की टीम ने महज 2 रनों से ट्रेलब्लेजर्स को हराया है. और अब फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स का मुकाबला सुपरनोवाज से एक बार फिर होने वाला है. सुपरनोवाज की जीत का मतलब ये है कि वेलोसिटी की टीम फिनाले की रेस से बाहर हो गयी है. सुपरनोवाज की जीत में बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू का बड़ा योगदान रहा. जिन्होंने 67 रनों की पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में राधा यादव ने दो विकेट हासिल किये. और अंतिम ओवर में रन भी डिफेंड किया.
#HarmanpreetKaur #SmritiMandhana #WomensT20Challenge2020