मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप

Patrika 2020-11-07

Views 47

मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप
#Matasya jivi #Sahkari samiti #SDM par aarop
उन्नाव मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड कनि गांव विकासखंड मियागंज के पदाधिकारी व सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें मत्स्य पालन पट्टा मिलने के बाद लगान के रूप में ₹29490 जमा किए थे। इसके बाद उन्होंने तालाब में मत्स्य बीज डलवा दिया। आज जिसकी कीमत लगभग 1500000 रुपए है। उप जिलाधिकारी हसनगंज ने एक पट्टा होते हुए दूसरे को पट्टा आवंटित कर दिया। जिसके बाद उनके द्वारा डाला गया मत्स्य बीज से पैदा हुई मछलियों का शिकार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिसे तत्काल रोका जाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS