West Indies all-rounder Jason Holder is currently playing his trade for the Hyderabad franchise in the Dream11 IPL 2020 in the UAE. The Caribbean national team captain wasn't originally part of the Hyderabad squad but came in as a replacement for an injured Mitchell Marsh, who suffered an ankle injury during their opening match of the competition against Bangalore.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में एंट्री पक्की कर ली, हैदराबाद की इस जीत में ऑलराउंडर जेसन होल्डर का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा, आईपीएल 2020 में जब करोड़ों में खरीदे गए कई खिलाड़ी फेल रहे तब जेसन होल्डर ने अचानक से टूर्नामेंट में आकर हैदराबाद की किस्मत बदलकर रख दी है। होल्डर के प्रदर्शन के बाद अब शायद टूर्नामेंट की अन्य फ्रैंचाइजियां अगली बार से खिलाड़ियों के चयन के लिए थोड़ा और रिसर्च जरूर करना चाहेंगी। खैर हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के टेस्ट टीम के कप्तान और टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर जेसन होल्डर की, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से कम समय में ही सुर्खियां बटोर ली हैं।
#IPL2020 #SRH #JasonHolder