अमेरिका का अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे या जो बिडेन बाकी मारेंगे, इसका फैसला आज चुनाव परिणामों के बाद हो जाएगा. अभी भी मतगणना जारी है. जो बिडेन और ट्रंप के बीच कांटों की टक्कर है. लेकिन बाइडेन की स्थिति काफी मजबूत नजर आने लगी है. बाइडेन जीत से महज 6 कदम दूर हैं.
#USElection2020 #DonaldTrump #America